अनुभूति प्रवास (Knowledge Retreat) at Rishikesh

अनुभूति प्रवास ऋषिकेश, जहाँ अनुभव ही सत्य का आधार है।


वर्ष में एक बार जहाँ अनुशासन और उमंग के साथ देश भर से साधक एकत्रित हो कर आने वाले वर्ष के लिए अनुभूतियों की स्मृतियाँ संजोते हैं। गत 24 वर्षों से यह अनुभूति प्रवास इसी प्रकार आयोजित होता आ रहा है।