Hanuman Chalisa / हनुमान चालीसा

Listen to the playlist on Hanuman Chalisa, by Dinesh Ji, and learn the "Deep meaning of Hanuman Chalisa".

दिनेश जी द्वारा हनुमान चालीसा पर आधारित प्लेलिस्ट सुनें और "हनुमान चालीसा का गहरा अर्थ" जानें।

रामचरित मानस के रचनाकार महान कवि तुलसी दास जी द्वारा रचित 'हनुमान चालीसा' श्रद्धा पूर्वक पढ़ा और सुना जाता है। इन चालीस छन्दों में रामभक्त हनुमान के गुणों का वर्णन है। समय के साथ बहुत से शब्दों के अर्थ और भाव बदल जाते हैं। अतः इस के सही अर्थ को आत्मसात् करने में कठिनाई होती है।

अपार हर्ष का विषय है कि इस समस्या का समाधान भी अब मिल गया है। परमश्रद्धेय श्री दिनेश कुमार जी द्वारा बहुत सुन्दर व भाव-पूर्ण अर्थ में इसे समझाया है। प्रति दिन एक-एक पंक्ति को विस्तार से प्रस्तुत किया जो पाठक के हृदय में हनुमान चालीसा के प्रत्येक अक्षर को सहज ढंग से उतार देता है। यही बात अत्यन्त विशिष्ट है। इसी भाव-पूर्ण सरिता में गोता लगा ने को बार-बार मन करता है।

समसामयिक विषम परिस्थिति में भी इसको नियमपूर्वक और श्रद्धा -भक्ति से पढ़ने वाला पाठक अपना मानसि क सन्तुलन बनाए रखता है। प्रेरणा पाथेय - परमपूज्य श्री दिनेश कुमार जी ने ब्रह्ममुहुर्त सत्संग में जो बताया है इस पुस्तक में संकलित है।


Download Hanuman Chalisa e-book

Get access to Hanuman Chalisa e-book (Hindi or English) for free.